Music

BRACKING

Loading...

2 हजार किराए में आए शिवपुरी, जेब व पेट दोनों खाली shivpuri news


शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मध्य से गुजरे बायपास रोड पर सोमवार की सुबह एक दर्जन लोग कंधे पर बैग और थके हुए कदमों से जाते नजर आए।
पूछने पर बताया कि हम सूरत गुजरात में काम करते थे और 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराया देकर ट्रक से आए और ट्रक वाला फोरलेन बायपास पर छोड़ गया। किराए में पैसा खत्म हो गया, एक दिन से खाना नहीं खाया, अब खाली जेब व खाली पेट पैदल अपने घर मुरैना जा रहे हैं।
मुरैना से सूरत गुजरात में काम करने वाले आसिफ खान ने बताया कि हम लोगों का रोजगार पहले ही खत्म हो गया था, जब पैसा खत्म होने लगा तो अपने घर वापसी के लिए ट्रक में सवार हुए तो उसने भी 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया लेने के बाद उसने आज सुबह हमें फोरलेन बायपास पर छोड़ गया।
आंखों में आंसू भरते हुए आसिफ ने कहा कि हम लोगों ने कल से खाना नहीं खाया, जिस वजह से अब पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। जेब में पैसा नहीं है और यहां से मुरैना अपने घर तक जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाएगा। ऐसे में यह समझ नहीं आ रही कि खाली पेट हम अपने घर कैसे पहुंच पाएंगे।
जब उनसे पूछा कि क्या लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर वहां वापस काम करने जाओगे क्या?, तो आसिफ ने रोते हुए कहा कि हमारे पास जमीन नहीं है, बच्चों को पालना है तो हमें काम पर तो वापस जाना पड़ेगा। अब लॉक डाउन खत्म हो जाए तथा वहां पर फिर से काम शुरू हो जाए तो हमें फिर रोजगार मिल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ