बिर्रा-क्षेत्र के बम्हनीडीह,करनौद,हसौद और केरा का शराब दुकान का शटर लाकडाउन के 40 दिनों बाद खुलने से मदिरा प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आया। बिर्रा स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान में सुबह से ही चहल-पहल दिखा। निर्धारित समय पर दुकान के शटर खुलते ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण शराब की बिक्री शुरू हुई
देशी मदिरा सहित सभी अंग्रेजी ब्रांड में लगभग 20 रूपए पांव में बढ़ोतरी होने के बाद भी मदिरा प्रेमियों ने शांत भाव से खरीदते नजर आए, दुकान पर पुलिस सहित गार्ड अपनी ड्यूटी निभाई
*सोशल मीडिया में जारी रहा बहस, नारे भी लगे*
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के शराब दुकान खोलने के निर्णय को लेकर सोशल मिडिया पर दिनभर बहस जारी रहा,किसी ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताया तो किसी ने इसका स्वागत किया, वही भाजपाईयों ने इसे आड़े हाथ लेते हुए गंगाजल कि कसम याद दिला दी।।
वहीं सोशल मीडिया में अनेक नारा भी पढ़ने को मिला। जैसे-दारू पीबो,खाबो चखना-जूग-जूग जीयो कवासी लखमा, जैसे नारे छाए रहे,इस तरह प्रथम दिवस माहौल शांत रहा।
वहीं युवावर्ग के हेमंत जायसवाल ने तर्क दिया कि कांग्रेस ने चुनाव समय पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, कांग्रेस सरकार का शराबबंदी का वादा निभाने का यहीं सही अवसर था क्योंकि पिछले 40 दिनों से शराब भट्ठी बंद था, शराब नहीं मिलने से एक भी लोग कि मौत नहीं हुई है इस आधार पर देखा जाये तो यहीं अवसर सरकार को अपना वादा पूरा करने का था।
वहीं जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शराब के कीमत में औसतन 20 रुपये कि वृद्धि हुई है जिससे बिर्रा क्षेत्र में मदिराप्रेमीयों का मिला-जुला असर रहा।।

0 टिप्पणियाँ