बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के अंतर्गत संकुल केंद्र बिर्रा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही में पदस्थ शिक्षक स्वर्गीय संतोष कुमार कुर्रे के आकस्मिक निधन हो जाने पर संकुल केंद्र बिर्रा के शिक्षकों ने 30400 रु संवेदना राशि उनके धर्मपत्नी श्रीमती राजनंदीनि कुर्रे को उनके निवास स्थान बाराद्वार में प्रदान किया गया।इस अवसर पर लखनलाल कश्यप (संकुल प्रभारी), अरुण कश्यप (शैक्षिक समन्वयक), लक्ष्मी देवांगन,मुरारी लाल थवाईत(प्रधानपाठक),उमाशंकर खुंटे, मथुरा मधुकर, ललित मनहर, गुरुप्रसाद भतपरे , कन्हैया लाल देवांगन,मनबोध पटेल उपस्थित थे।*

0 टिप्पणियाँ