Music

BRACKING

Loading...

सरेआम हत्या के विरोध में चक्काजाम, इलाके में भारी तनाव

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
ग्वालियर। 25 साल पुरानी दुश्मनी में हुई सिकंदर की गोली मार कर हत्या का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चार घंटे चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों के शस्त्र लायसेंस रद्द किए जाए और मृतक परिजनों को शस्त्र लायसेंस देने के साथ ही सुरक्षा गार्ड दिया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचें अफसरों ने सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ ही मृतक परिजनों को शस्त्र लायसेंस तथा सुरक्षा का आश्वासन दिया, तब कही चार घंटे बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम खुला।

आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात

घटनास्थल पर मृतक के काफी संख्या में परिजन तथा रिश्तेदार आने पर मौके पर तनाव के हालात बन गए और पुलिस को स्थिति संभालने के लिए मौके पर ही बज्र के साथ सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, सीएसपी मुरार आरएन पचौरी, टीआई मुरार अमित सिंह भदौरिया, टीआई गोला का मंदिर हीरा सिंह चौहान के साथ ही आस-पास के थानों का बल बुलाना पड़ा।
बताया गया है कि मृतक सिकंदर के तीन बच्चे है, जिनमें सबसे बड़ा बेटा रोहित (16), अजय (15) और मधु नौ साल है। मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था और उसकी हत्या का पता चलते ही उसकी पत्नी सुशीला भी मौके पर पहुंच गई और पति की लाश देखते ही गश खाकर गिर गई।

मात्र 3 मिनट में हत्याकांड करके फरार हो गए

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 25 मिनट से घात लगाए हुए बैठे थे और जैसे ही उनकी बाइक आती दिखाई दी, हमलावरों ने स्कॉर्पियों को स्टार्ट किया और टक्कर मार दी। आरोपियों ने पूरी वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि साथ चल रहे रामदीन तथा पीछे आ रहे गिरधर को बचाने तक का मौका नहीं दिया। मात्र दो से तीन मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ