Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में सफाई कर्मी की कमी से बजबजाती हुई नाली को साफ करता युवक

 

बिर्रा-एक तरफ देश में स्वच्छता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है ऐसे में बम्हनीडीह्  विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा में सफाई कर्मी नहीं होने से लोगों को होती है परेशानी आये दिन नालियों का जाम हो जाता है जिससे कि आये दिन कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता और  तो और सड़क बनने के बाद आज जगह जगह बजबजाती नालियां बीमारियों को जन्म दे रहीं हैं ऐसा ही नजारा गांव के ठाकूरदेव मुहल्ले में एक युवक सामने आकर इन बजबजाती नालियां साफ करते दिखा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ