*✍विश्वब्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के इस विकराल संकट की घड़ी में जहां हिंदुस्तान का हर नागरिक अपने अपने समर्थ के हिसाब से सेवाकार्य में लगे हुऐ है।इसी कड़ी में हमारे खरसिया नगर के होनहार समाजसेवी राकेश केशरवानी हर सुबह 6 बजे घर के लिये सब्जी वगैरह जरूरी समान लेने निकलते है जतो अपने वाहन (कार) मे 35 लिटर के 5 - 6 जेरेकिन में पानी रख लेते है और नगर में उन्हें जहां जहां पर कोटना (पशुओ का पानी पीने का पात्र )खाली दिखाई पड़ते है भर दिया करते है साथ में अपने गार्डन से लाये हुऐ हरे घास कभी हरी सब्जी कभी चना गुड़ खिलाते रहते है ।राकेश केशरवानी शुरु से हि पशुप्रेमी रहे है। समय समय पर नगर में गउसेवा करते नजर आते है अपने पर के किसी सदस्य का जन्मदिन मे पशुओं को चना, गुड़, रोटी, इडली खिलाकर मनाते है राकेश केशरवानी सोसल मिडिया में भी सक्रिय रहते है सभी धर्मप्रेमी समाजसेवी लोगों का उत्साहवर्धन करते रहते है उनकी कोशिश रहती है दानदाताओं प्रेरित करने कि ताकि और ज्यादा दानदाता समाज सेवियों का अंतर्मन जागे और गरीब दीनदुखियों को ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके।राकेश केशरवानी मुख्यमंत्री राहतकोष में अपना योगदान के साथ साथ संम्पर्क में आये दीनदुखियो का मदद करते रहते है ।खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व खरसिया नगर के गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी समाज सेवक क्लब संगठन सब राकेशके शरवानी के सेवा भावना की जमकर प्रशंसा करते है।राकेश सोशल डिस्टेंसन का बखुबी पालन करते हुऐ ।अपने परिवार में मोहल्ला में सोसल डिस्टेंसन का बहुत ध्यान रखते है . और सबको जागरूक करते रहते है ।*
0 टिप्पणियाँ