कन्या छात्रावास बिर्रा को बनाया गया है आइशोलेशन सेंटर
शनिवार, मई 02, 2020
बिर्रा-लाकडाउन की वजह से दीगर प्रांत में कमाने खाने गए लोग किसी तरह छुपते छुपाते अपने अपने गांव की ओर रूख कर रहे हैं।ऐसे लोगों पर शासन भी नजर जमाए हुए हैं।ऐसा ही कल 1 मई कुछ लोगों को चंद्रपुर से लाया गया जिनको बिर्रा स्थित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेट किया गया है। जहां ग्राम पंचायत बिर्रा द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है।इस संबंध में ग्राम पंचायत बिर्रा के सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बिर्रा शासकीय प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास को बम्हनीडीह विकासखंड का क्वारोन्टाईन करने के लिए आइशोलेशन सेंटर बनाया गया है। जहां अब तक 4 महिलाएं और 6 पुरूषों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था पंचायत द्वारा किया जा रहा है साथ ही पूरे हास्टल में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।इस कार्य में प्रभारी चिकित्सक के.के. बरेठ,स्वास्थ्य कर्मचारी सुनिल मैथ्यु,सचिव छेदूलाल साहू,हास्टल अधीक्षिका जे. दीक्षित पंच छोटेलाल केंवट, मनोज साहू उपस्थित जूटे हुए हैं।*
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ