Music

BRACKING

Loading...

दमोह में पहला कोरोना केस मिला, कलेक्टर/एसपी रवाना, महाराष्ट्र से आया था युवक

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़


कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र से आया था, कोरेनटाइन किया गया था


अनिल जैन/दमोह। दमोह में अब तक खुशी की लहर थी कि पिछले डेढ माह के देश व्यापी कोरोना संक्रमण के दुश्प्रभाव से जिला महफूज था लेकिन यह खुशी अब दहशत में बदल गयी है। जब जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डाॅ ममता तिमोरी ने शाम को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि तेंदूखेड़ा के ग्राम सर्रा के एक युवक को कोविड 19 रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिसके लिये तेंदूखेड़ा में क्वारेनटाइन में रखा गया है। 
खबर हवा की तरह चारों तरफ फैल गयी है। और एक दहशत का माहौल बन गया है। कलेक्टर तरूण राठी पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान सहित आला अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके है। इस क्षेत्र को कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्रा निवासी यशवंत पिता फूलचंद कुर्मी (पटेल) उम्र 24 वर्ष कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र से आया था जिसे कोरेनटाइन किया गया था जिसकी सैंम्पल रिपोर्ट भेजी गयी थी जो आज शाम को आयी जिसमें उसे कोविड 19 पाजिटिव पाया गया। 

डाॅ ममता तिमोरी ने बताया कि अभी और भी सेम्पिल जाॅच के लिये भेजे गये है जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। इस खबर के बाद ग्रीन जोन में गुजरवसर करने वाला दमोह जिला अब ओरेंन्ज जोन में आ गया है। इसमें संदेह नहीं कि दूसरे प्रदेशों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये हजारों मजदूरों और उनके परिजनों से जिले को अब सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। अनिल जैन, दमोह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ