www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर,
ब्रेकिंग न्यूज़
राजेश जयंत/ उदयगढ़। पड़ोसी जिला झाबुआ जिले में एक साथ निकले 5 कोरोना पॉजिटिव के बाद अलीराजपुर जिले के सरहदी उदयगढ़ क्षेत्र में चौकसी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उदयगढ़ से लगने वाली झाबुआ जिले की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया। मुख्य मार्ग पर बैरिकेट्स, बोल्डर और प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर कांटो की बागड़ लगाकर आना जाना प्रतिबंधित किया है।
डीएसपी सह थाना प्रभारी आशीष पटेल एवं उनके सहयोगी एमके रघुवंशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीमाएं सील की गई है। दोनों जिलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग कुक्षी कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ग्राम भाड़ाखापर मे चेक पोस्ट/कंट्रोल रूम पहले से ही बना हुआ है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, जनपद, राजस्व, महिला बाल विकास और पुलिस महकमे के योद्धा 24 घंटे तैनात है।
उदयगढ़ चंद्रशेखर आजाद मार्ग मे ग्राम कानाकाकड़-मोरडूंडिया सीमा पर बैरिकेड लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़को से भी झाबुआ की सीमा जुड़ती है अतः ग्राम धामंदा-भोरकुंडिया सीमा, सियाली -चापरखांडा सीमा पर कांटों की बागड़ लगाई गई है। इन चारों ही मार्ग से राणापुर- झाबुआ में प्रवेश होता है। इन सीमाओं पर पुलिस की निगरानी सहित ग्राम चौकीदार,तड़वी को तैनात किया गया है।
जनपद सीईओ पवन शाह राजस्व निरीक्षक बीएस मकवाना ने बताया कि राशन सहित अन्य जरूरी सामग्री का परिवहन कर रहे वाहनों के दस्तावेज की पड़ताल और पूछताछ कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य प्रदेश व जिले से आ रहे मजदूरों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बोरी से कुछ दूरी पर ही धार जिले की सीमा लगती है । यहां भी कंट्रोल रूम संचालित है। उदयगढ़ बोरी कस्बे सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में डीएसपी सह उदयगढ़ थाना प्रभारी आशीष पटेल, जोबट एसडीएम किरणसिंह आंजना, तहसीलदार वंदना किराडे सतत मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आवश्यकताओं का ध्यान रख कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ