दिनारा। करैरा-दिनारा क्षेत्र के भ्रमण पर निकली शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल ने आज आरटीओ बैरियर दिनारा पर मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा के माध्यम से बांटे जा रहे प्रतिदिन 1500 भोजन पैकेट एवं श्रीराम दिव्य अखंड ज्योति सेवा संस्थान हरिमोहन दास महाराज एवं बॉबी राजा द्वारा प्रतिदिन बांटे जा रहे 1000 भोजन पैकेटों का निरीक्षण किया औऱ भोजन के पैकेट खोल कर जांचे। साथ ही खुद अपने हाथों से मजदूरों को यह पैके ट वितरित किए।
निरीक्षण उपरांत कलेक्टर व एसपी ने यह जानकारी ली कि दिनारा क्षेत्र में कहाँ-कहाँ भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कलेक्टर अनुग्रह पी ने भोजन पैकेट में वितरण कार्य में जुटे समाजसेवियों की सराहना की औऱ अपने अधीनस्थ करैरा तहसीलदार जीएस बैरवा, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार को भोजन पैकेट बांट रहे समाजसवियों का सहयोग करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी नेक कार्य के लिए समाजसेवियों की सराहना की और सभी से आग्रह किया कि हमे कोरोना बचाव के नियमों का पालन करते हुए यह कार्य बड़ी सावधानी से करना है। इस मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमला मौजूद था।

0 टिप्पणियाँ