भोपाल। निशातपुरा इलाके में एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक ग्राम पलासी निवासी जुगल ट्रक चालक है। वह अपनी पत्नी 25 वर्षीय संगीता और ढाई साल की बेटी के साथ रहता है।
जुगल लॉकडाउन के कारण अभी घर पर ही रह रहा है। गुरुवार सुबह जुगल बस्ती में बने मंदिर पर चला गया था। दोपहर 1 बजे वह लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। अंदर से उसकी बेटी के रोने की आवाज आ रही थी। काफी आवाज देने के बाद भी जब संगीता ने दरवाजा नहीं खोला तो किसी तरह जुगल ने कुंदी हटा कर दरवाजा खोल लिया। वह कमरे में अंदर पहुंचा तो संगीता फंदे पर लटकी हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा। संगीता मूलत: सूखी सेवनिया की रहने वाली थी। उसके तीन बच्चे हैं। दो बच्चे अपने नाना-नानी के पास सूखी सेवनिया में रहते हैं।

0 टिप्पणियाँ