शिवपुरी। कोरोना संक्रमण को लेकर आज पुलिस अधिकारियों ने यातायात थाना परिसर में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए गए कि अब जो ट्रक बाहर से सामान लेकर आएगा, उसकी बायपास पर ही स्वास्थ्य टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद ही ट्रक को शहर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
बैठक में एएसपी गजेन्द्र कंवर ने बताया कि वर्तमान हालात में जिले में इस संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके पीछे कारण है कि यह वाहन रेड जोन वाले इलाकों से माल लेकर शहर में आ रहे है। रेड जोन वाले जो है जिसके कारण क्षेत्रवासी डरे हुए है कहीं उनके कारण वो संक्रमित ना हो जाएँ।
ऐसे में इन ट्रक के चालक व स्टॉफ की स्वास्थ्य जांच होना जरूरी है जिससे शहर व जिले में इसके मरीज ना बढें। बैठक में एसडीओपी शिवसिंह भदोरिया, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर यादव व यूनियन के सदस्य मौजूद रहें।

0 टिप्पणियाँ