Music

BRACKING

Loading...

शोक समाचार-स्व.श्रीमती शकुंतला सिंह


बिर्रा-राजमहल बिर्रा की बड़ी बहुरानी श्रीमती शकुंतला सिंह जी(पत्नि स्व. दुर्ग विजय सिंह) का निधन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के एस डी एम निवास में 5 मई को दोपहर एक बजे हो गया है । जिनका अंतिम संस्कार आज सुबह गाडरवारा एमपी में किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे देवर चंद्रपताप सिंह के पुत्र चेतन प्रताप सिंह(चेतन बाबा राजमहल बिर्रा) ने दी। इस अवसर पर उनके बड़े दामाद राजेश शाह एस डी एम गाडरवारा, मझले दामाद प्रमोद परस्ते ओर छोटे दामाद केशव शाह तथा तीनो पुत्रियां संध्या शाह, चंद्रकिरण सिंह परस्ते और ओमिका शाह सहित सभी नातीपोते मौजूद थे । अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वजातीय बंधु सहित क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि स्व.श्रीमती शकुंतला सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा शासन में राज्य महिला आयोग के सदस्य होने के साथ जिला जांजगीर-चांपा के कद्दावर भाजपा नेत्री थी तथा भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी रहीं।साथ ही उन्होंने विधानसभा पामगढ़ से दो बार बतौर विधायक के लिए बीजेपी से चुनाव भी लडी थी।उनके निधन की सूचना मिलने पर बिर्रा सहित आसपास के गांव के लोग सतब्ध रह गए। वे राजमहल बिर्रा के पीयूष देव सिंह सोमू बाबा, चेतन प्रताप सिंह  व प्रतीक प्रताप सिंह (शुभु बाबा)की बड़ी माँ थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ