Music

BRACKING

Loading...

स्व.श्रीमती शकुंतला सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता थी-गगन जयपुरिया


बिर्रा राजमहल की बड़ी बहुरानी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती शकुंतला देवी सिंह के निधन पर बम्हनीडीह भाजपा मंडल के  कार्यकर्ताओ ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किये और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस शोकसभा में जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया ने कहा कि श्रीमती सिंह एक व्यावहारिक महिला थी।उनका नाम भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहा है।भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे और इस दुखद घड़ी मे परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करें।शोक श्रद्धांजलि सभा में भाजयुमो नेता सोनू जायसवाल,विशाल सराफ,भरत साहू,शिव जायसवाल,सुधीर जायसवाल,अनुराग सोनी,उमेश तेंबूलकर, युद्धवीर जायसवाल,पवन केशरवानी सहित कार्यकर्ता शामिल हूए।इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर बिर्रा व ग्राम पंचायत बिर्रा भवन में श्रद्धांजली अर्पित की गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ