Music

BRACKING

Loading...

बॉर्डर पर रुके मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था की पोल खुली shivpuri news


शिवपुरी/दिनारा। दूसरे राज्यों व जिलों में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार यात्री बसों के अलावा अब ट्रेन भी चलाने वाली है, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के कोटा-झांसी फोरलेन पर स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर दो हजार से अधिक मजदूरों को 24 घंटे तक रोक दिया गया।
दतिया, झांसी व शिवपुरी के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों की समस्या को समझा तथा आपसी सामंजस्य बनने के बाद शनिवार की शाम से वाहनों को निकालना शुरू किया गया। इस दौरान सीमा पर मजदूरों के लिए न तो खाने-पीने की व्यवस्था थी और न ही रुकने की। पूरी रात इन मजदूरों ने वाहन में बैठे या मैदान में लेटकर गुजारी। इस दौरान सोशल डिस्टेंस भी ताक पर ही नजर आया।
एक तरफ जहां सरकार मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के लिए यात्री बसें व स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले के दिनारा व झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर शुक्रवार की शाम 5 बजे से महाराष्ट्र के मजदूरों का आना शुरू हो गया। महाराष्ट्र से निजी वाहनों के अलावा यात्री बसों व लोडिंग वाहन में भरकर आए 2 हजार से अधिक मजदूरों को यहां पर रोक दिया गया। यूपी पुलिस ने उन्हें अपने क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया।
बॉर्डर पर रोके गए मजदूरों के रुकने से लेकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गई। शाम से लेकर पूरी रात इन मजदूरों ने जागते व भूखे-प्यासे गुजारी। शनिवार की सुबह होते ही मजदूरों ने अपनी पीड़ा जब मीडिया को बताई, तो फिर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए। दतिया व झांसी कलेक्टर-एसपी के अलावा शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल व एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर भी एमपी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे।
अधिकारियों ने जब मजदूरों से चर्चा की, तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने आपसी सामंजस्य के साथ यह तय किया कि मजदूर अपने घरों तक पहुंच सकें। फिर तय हुआ कि झांसी में मजदूरों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, फिर उन्हें उनके घरों तक जाने की परमिशन दी जाएगी, चूंकि मजदूर भी अब जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहते हैं, क्योंकि घर वापसी में लगे कई दिनों तक खाना-पानी के लिए परेशान हो गए। यही वजह है कि वे अपनी जांच करवाकर जल्दी ही वापस घर जाने की बात कह रहे हैं।
यह बोले एसपी
वहां पर बड़ी संख्या में मजदूरों को रोक दिया गया था, यूपी पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही थी। झांसी सहित दतिया के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद झांसी में स्क्रीनिंग के बाद उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। शाम तक बॉर्डर लगी लोगों की भीड़ व वाहन भी रवाना हो गए।
- राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ