शिवपुरी। शिवपुरी जिला ग्रीन जोन में शामिल होने के साथ ही यहां पर लॉकडाउन में रियायत तो कुछ खास नहीं मिली, लेकिन अब सोमवार 4 मई से कुछ अन्य दुकानों को खोले जाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। इसके लिए 4 मई की सुबह 11 बजे कलेक्टे्रट में कोर ग्रुप की बैठक होगी, फिर दोपहर 12 बजे रियायतों का आदेश जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 38 दिनों से शिवपुरी जिले में कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया। इतना ही नहीं, जो दो पॉजीटिव केस मिले थे, वे भी अब स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिसके चलते शिवपुरी को पहले ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया, चूंकि केंद्र सहित प्रदेश सरकार ने ग्रीन जोन वाले जिलों में चल रहे लॉकडाउन में रियायत देने के साथ ही सभी जरूरत की चीजों की दुकानें खोलने की छूट दी है।
हालांकि यह सब अभी तक शिवपुरी शहर में नजर नहीं आया, चूंकि लॉकडाउन की अवधि अब 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है, इसलिए प्रशासन भी अब शहर में पिछले लंबे समय से बंद पड़ी दुकानों को खुलवाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए फायनल बैठक सोमवार को होगी, जिसमें पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को शामिल करने के बाद उनसे चर्चा होगी, तत्पश्चात लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट व खुलने वाली दुकानों का निर्णय लिया जाएगा। कपड़ों की दुकानें अभी तक नहीं खुलीं, जबकि प्रशासन द्वारा पूर्व में सर्वे कराए जाने की बात कही थी, लेकिन अब सोमवार को जो आदेश जारी होगा, उसमें कपड़ों की दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठान भी खोले जाने की छूट मिलेगी, यह उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस व प्रशासन में नहीं सामंजस्य
एक तरफ जहां लॉकडाउन में खुलने वाली दुकानों के पे्रस नोट कलेक्ट्रेट के जनसंपर्क कार्यालय से जारी किए जाते हैं, लेकिन उनकी जानकारी अगली सुबह पुलिस वालों को नहीं होती, जिसके चलते पेपर में दुकान खुलने का आदेश पढऩे के बाद जब दुकानदार अपनी दुकान खोलता है, तो पुलिस वाले लट्ठ मारकर उसे बंद करवा देते हैं, चूंकि पुलिसकर्मी भी सुबह से लेकर रात तक लगातार ड्यूटी दे रहे हैं, इसलिए वे भी शहर में किए जाने वाले बदलाव से अपडेट नहीं रहते हैं, जिसके चलते इस तरह की चूक होती है।
एक तरफ जहां लॉकडाउन में खुलने वाली दुकानों के पे्रस नोट कलेक्ट्रेट के जनसंपर्क कार्यालय से जारी किए जाते हैं, लेकिन उनकी जानकारी अगली सुबह पुलिस वालों को नहीं होती, जिसके चलते पेपर में दुकान खुलने का आदेश पढऩे के बाद जब दुकानदार अपनी दुकान खोलता है, तो पुलिस वाले लट्ठ मारकर उसे बंद करवा देते हैं, चूंकि पुलिसकर्मी भी सुबह से लेकर रात तक लगातार ड्यूटी दे रहे हैं, इसलिए वे भी शहर में किए जाने वाले बदलाव से अपडेट नहीं रहते हैं, जिसके चलते इस तरह की चूक होती है।
यह बोलीं कलेक्टर
हमने 4 मई की सुबह 11 बजे कोर ग्रुप की बैठक रखी है, जिसमें कपड़ों की दुकान सहित अन्य कौन सी दुकानों को खुलवाया जाना है, उस पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। दोपहर 12 बजे आदेश जारी करने के साथ ही उसी दिन से उसका क्रियान्वयन भी कराया जाएगा।
हमने 4 मई की सुबह 11 बजे कोर ग्रुप की बैठक रखी है, जिसमें कपड़ों की दुकान सहित अन्य कौन सी दुकानों को खुलवाया जाना है, उस पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। दोपहर 12 बजे आदेश जारी करने के साथ ही उसी दिन से उसका क्रियान्वयन भी कराया जाएगा।
- अनुग्रहा पी, कलेक्टर शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ