Music

BRACKING

Loading...

घर में ताला डालकर छिपे लोगों की स्क्रीनिंग, किया क्वारंटीन shivpuri news


शिवपुरी। शहर के वॉर्ड 21 में मेडिकल कॉलेज की टीम ने शनिवार को बाहर से चोरी छिपे आकर घर में छिपे बैठे लोगों को पुलिस की मदद से स्क्रीनिंग की और उन्हें होम क्वारंटीन किया।
मेडिकल कॉलेज के टास्क प्रभारी डॉ. पवन कोरकू ने बताया कि वॉर्ड नं. 21 काजी गली में रहने वाले मजार खान का परिवार कुछ दिन पहले खरगोन से आया था। परिवार के सभी 12 सदस्य घर के बाहर से गेट में ताला डालकर घर के अंदर रह रहे थे।
आस-पड़ोस के लोगों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने पुलिस की मदद से परिवार के सभी सदस्यों को घर से निकाल कर उनकी स्क्रीनिंग की और सभी को क्वारंटीन किया।
टीम में शामिल डॉ. यशवर्धन, पवन दुबे, दीपेंद्र सिंह भदौरिया ने कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर सर्वे भी किया।
कोरोना पॉजीटिव के परिजनों की हुई सेंपलिंग
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जिले के तीसरे कोरोना पॉजीटिव शोएब खान के परिजनों और रिश्तेदारों की सेंपलिंग कर उन्हें टेस्ट के लिए डीआरडीए लेब भेजी।
जिन लोगों के सेंपल लिए गए उनमें उसकी बुआ चांदवी के अलावा पिता शरीफ, इस्माइल, इसरार, उसे लेने गए अकीलुद्दीन व ड्रायवर शकील खान हैं।
रविवार को कुल 34 लोगों के सेंपल लिए गए। यहां बताना होगा कि विभाग शोएब के पॉजीटिव आने के बाद परिजनों के सेंपल लेने के लिए कुछ समय देना चाह रहा था ताकि कोरोना अगर एक्टिव होता है तो सेंपल में आ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ