-::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-
(महान समाज सेवक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे)
कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं चंद्रमणिदेव, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह 01/06/2020 इस माह के प्रमुख कृषि कार्य...
1. सोयाबीन,अरहर एवं धान के लिए जमीन तैयार कर बोवाई करेI
2. खेतो की साफ-सफाई एवं मेडो की मरम्मत आवश्यक रूप से इसी समय करेI
3. खरीफ की लता वाली सब्जी जैसे-लौकी,कुम्हड़ा को पालीबेग मे पौधा तैयार करे व करेला,बरबट्टटी लगाने हेतु अच्छी किस्म का चयन कर मेड नाली पद्धति से फसल लगाना सुनिश्चित करे साथ ही कुन्द्रू,परवल की खेत भी तैयार करेI
4. खरीफ की फसल मे सहारा देने वाली फसलो हेतु पर्याप्त मात्रा मे सहारा और मचान की व्यवस्था करेI
5. जो किसान भाई फलदार पौधे लगाना चाहते है,वे वर्तमान मे खेतो की तैयारी करे साथ ही साथ खेतो मे वर्षा ऋतु मे पौधे लगाने हेतु गड्ढे खोदने का कार्य प्रारंभ करेI
6. धान का थरहा डालने या बोवाई के पूर्व स्वयं उत्पादित बीज को 17 % नामक के घोल से उपचारित करेI
7. आधार या प्रमाणित बीजो के पैकेट मे प्रदाय किए गये फफूंद नाशक से अवश्य ही उपचारित करेI
8. अदरक और हल्दी की रोपित फसल मे पलवार (मलचिंग) और जल निकास की उचित व्यवस्था वर्षा पूर्व करेI
9. धान की बोवाई कतारो मे करे, कतार बोनी धान मे बोवाई के 03 दिन के अंदर अंकुरन पूर्व प्रस्तावित निंदानाशक का अवश्य ही छिड़काव करेI
10. शीघ्र एवं मध्यम अवधि के किस्मो की कतार बोनी करे,जिसमे बियासी की आवश्यकता नही होती एवं धान 10 से 15 दीं पहले पक जाता हैI
11. फलो जैसे-अमरूद,आम,नींबू व अनार मे छटाई करे,साथ ही छटाई किए हुए शाखा के शीर्ष पर बोर्डो पेस्ट का लेपन करेI
12. गेंदा एवं वर्षाकालीन एक वर्षीय पौधो के लिए नर्सरी तैयार करेI
शुभेच्छुक...
चंद्रशेखर खरे,कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
संयुक्त जन जागरूकता अभियान
चंद्रमणिदेव,वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक
सुमनशेखर खरे,समाज सेविका.7410139918
अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषिविभाग से संपर्क करे...
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ