Music

BRACKING

Loading...

विश्व पर्यावरण दिवस पर रा से यो वाटिका बनाने का संकल्प


अमोरा: अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बध्द  स्थानीय शासकीय उच्चतर ब माध्यमिक विद्यालय अमोरा की रा से यो इकाई ने विद्यालय परिसर के समीप पुष्प वाटिका बनाने का संकल्प किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्री मनोज सिन्हा एवम जिला संगठक श्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश पर रा से यो इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा के स्वयं सेवकों ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए ग्राम की युवा सरपंच सुश्री अंजनी भानू एवम उपसरपंच श्रीमती सुधा नवल सिंह ,पंच श्रीमती अर्चना पूरी गोस्वामी के आतिथ्य में वृक्षरोपण कर्यक्रम संम्पन किया।
अतिथियों स्वयं सेवकों एवम शाला के स्काउट गाइड ने बादाम,गुलमोहर नीम करंज पौधों का रोपण किया ।सुश्री भानु ने अपने उद्बोधन में वृक्षो के संरक्षण हेतु प्रयास करने तथा पुष्प वाटिका हेतु संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही । श्रीमती सुधा नवल सिंह ने विद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा करौना के समय प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों मेंकिये गए कार्यों की मुक्तकंठ से प्रसंशा की ।कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव ने बताया कि वृक्षारोपण के पूर्व चिन्हित जगहों पर  गड्ढा खोद कर पानी से भर दिया गया था तथा दो दिवस पूर्व खाद युक्त मिट्टी तैयार कर वृक्षारोपण की तैयारी स्वयं सेवकों द्वारा कर ली गयी थी ऐसा इसलिए किया गया था कि वृक्षोँ की जड़े ठीक से जल एवम खाद का अवशोषण कर सकें उन्होंने बताया कि रोपित वृक्षो को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी एक स्काउट,एक गाइड एवम एक स्वयं सेवक को दी गयी है।साथ ही वाटिका की परिकल्पना भी अतिथियों के सामने रखी।
प्राचार्य आशीष मिश्र ने वाटिका निर्माण के उद्देश्य और लाभ के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर श्री नवल सिंह, मोनू गोस्वामी,नेतराम साहू,विष्णु सोनी,सुनील जांगड़े,दुर्गेश लहरे,कान्हा निर्मलकर श्रीमती अमरीका सोनी,धना साहू,दुर्गा यादव,कृष्णा साहू सनत साहू,हर्मेन्द्र राठौर रा से यो के स्वयं सेवक शाला के स्काउट एवम गाइड तथा पूर्व छात्र उपस्थित थे।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ