Music

BRACKING

Loading...

जिले में बालिका लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रभावी रणनीति पर काम करें- कलेक्टर


शिवपुरी,  


 बालिका लिंगानुपात में सुधार के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत प्रभावी रणनीति बनाकर काम करें। लोकल स्तर पर लोगों तक जानकारी पहुंचे। इस प्रकार की कार्ययोजना बनाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए हैं।  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि आंगनवाड़ी केंद्रों, छात्रावासों आदि में अभियान की जानकारी प्रदर्शित करने वाले पोस्टर लगाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार नियोजन के लिए अभियान चलाएं। विशेषकर पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और सहरिया अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्रथम चरण में फोकस करें।  उन्होंने कहा है कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को अभियान से जोड़ा जाए। समूह की बैठकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और परिवार नियोजन आदि की जानकारी दी जाए। स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को भी ब्रांड एंबेस्डर के रूप में शामिल करें।जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर के संबंध में भी निर्देश दिए हैं कि शहर में भूमि चिन्हित कर वन स्टॉप सेंटर तैयार करें। इसमें आउट सोर्स से कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करें। इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर में निशुल्क विधिक सहायता, पुलिस के साथ समन्वय, महिलाओं की काउंसलिंग आदि पर चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ