Music

BRACKING

Loading...

जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित


शिवपुरी,  

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बाल संरक्षण की दिशा में जिले में सक्रियता से काम किया जाए। बाल संरक्षण से संबंधित अधिनियम और योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करें।बैठक ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरियाल, सीएमएचओ डॉ ए.एल.शर्मा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल सहित समस्त सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए हैं कि चाइल्ड लेबर को रोकने के लिए टीम बनाकर काम करें। जो बच्चे विभिन्न उपक्रमों में काम कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करें और प्रकरण बनाएं।   जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि इस वर्ष जिले में बड़ी संख्या में बाल विवाह रोके गए हैं जिनमें 39 बाल विवाह मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा रोके गए जबकि 56 बाल विवाह परामर्श द्वारा रोके गए हैं। जिसमें महिला एवं बाल विकास और पुलिस की टीम द्वारा समन्वय से तत्काल कार्यवाही की गई है। बाल विवाह रोकने के लिए जिले में किए गए कार्य के लिए ममता संस्था द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ