मालखरौदा/ जाँजगीर चापा जिला जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमनदुला में मनरेगा मजदूरी के तहत नाली निर्माण कार्य मंडी प्रांगण से प्राथमिक स्कूल की ओर बनाया जा रहा है जिसमें ग्रामीणो का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता हिन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है एवं शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है , साथ ही कुछ लोगो का यह भी कहना है की काम को हम लोग कमिशन देके लाये है तो हम लोगो के खिलाफ में मत छापो और साथ कुछ लोगो के द्वारा समाचार प्रकाशन करने पर धमकीयां तक भी दे दिया जाता है। इन सभी मामलों को लेकर कई समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टलो मे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसको लेकर मालखरौदा जनपद पंचायत द्वारा जांच टीम गठित किया गया है। जांच टीम में ओ पी मरावी( उप अभियंता) , श्वेता सन्यासी (तकनीकी सहायक) को कार्यभार सौपा गया जांच के लिए टीम गठन एवं जांच आदेश 22 जून 2020 को आदेशित किया गया है और सात दिन में जांच प्रतिवेदन को जनपद कार्यालय में सौपने को कहा गया है। अब यहां पर यह देखना होगा की क्या जांच कार्य निर्धारित समय अवधी में किया जाता है की नहीं क्यूंकि कई ऐसे मामले मालखरौदा जनपद के है जिसमे जांच टीम गठित कर दिया गया है मगर आज दस दिन पंद्रह दिनों के बित जाने के बाद भी प्रतिवेदन जमा नही हो पाता है।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ