शोक समाचार
श्रीमती गजमति कहार
बिर्रा-कहार मुहल्ला निवासी मछली ठेकेदार खदा कहार की माता श्रीमती गजमति कहार उम्र 80 वर्ष का आज निधन हो गया है।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र तेरसराम कहार ने दी। अंतिम यात्रा में स्वजातीय बंधु सहित ग्रामवासी शामिल हुए।वे आईना टेलर बरतराम व मनिहारी सामान विक्रेता संतोष कहार की माताजी थी।वे संत्संग प्रेमी महिला थीं।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ