Music

BRACKING

Loading...

मध्य प्रदेश में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे सरकार : नकुल नाथ


pjimage  19

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद
 नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. इस पत्र में नकुल नाथ ने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है. सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री चौहान को मंगलवार को पत्र लिखकर छात्रों की मांग से अवगत कराया. इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण काल में छात्रों द्वारा लगातर जनरल प्रमोशन देने की मांग की जा रही है.
गौरतलब है कि विभिन्न पाठयक्रमों की कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं संभव नहीं हो पा रही हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने बताया कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में छात्र-छात्राओं की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें जनरल प्रमोशन दिए जाने का आग्रह किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ