छत्तीसगढ़ (को)मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल के पहल पर 75% से ऊपर प्राप्तांक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश/जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष छबि कुमार पटेल ने दी है। छबि कुमार पटेल ने सभी प्रतिभावान बच्चों के पालकों से अंकसूची की प्रतिलिपि और मोबाईल नंबर कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के पास प्रेषित करने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल , कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल और कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल ने समाज के सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं। उन्होंने कहा है कोई भी परिणाम अंतिम नहीं होता है। परीक्षा में कम नंबर पाने वाले और असफल विद्यार्थियों को निराश न होने और नए सिरे से तैयारी करने की अपील की है।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

0 टिप्पणियाँ