Music

BRACKING

Loading...

मालखरौदा जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी किरारी के रोजगार सहायक पर है कुछ ज्यादा ही मेहरबान


जांजगीर चांपा - कोरोना महामारी के बीच ग्रामीणों को हर तरह से सुविधा देने के लिए राज्य सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है इसी बीच ग्रामीण इलाकों में रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम चलाई जा रही हैं  और करवाया गया है,जिसमें रोजगार सहायकों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और फर्जी कार्य भी किया जा रहा है पर मालखरौदा के कार्यक्रम अधिकारी इन दिनों रोजगार सहायकों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है जो की लापरवाही कर रहे हैं उन पर भी कुछ एक्शन नहीं ले रहे हैं
एक्शन के नाम मे मात्र जांच टीम गठित कर दिया गया है मगर कोई कार्यवाई नहीं किया जा रहा है।

*ग्राम पंचायत किरारी के रोजगार सहायक का हाल*

मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरारी के रोजगार सहायक का इन दिनों हौसले बुलंद हैं। साथ ही सरकार के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं । ये साहब ने काम चालू होने के बाद भी सूचना बोर्ड नहीं बनाया था यह मामला ग्राम पंचायत किरारी का जिसे काम चालू हो चुका था पर सूचना बोर्ड नहीं बनाया गया था  और साथ ही ग्रामीणो ने शिकायत दर्ज कराई है की इनके द्वारा पलायन किये हुये लोगो का भी रोजगार गारंटी मे फर्जी हाजरी चढ़ा कर सरकार के पैसो का गबन किया जा रहा है।

 *ग्रामीणों ने की है उच्च अधिकारियों से शिकायत*

ग्राम पंचायत किरारी के ग्रामीणों द्वारा लिखित में  शिकायत दर्ज कराई गई है की ग्राम पंचायत किरारी के रोजगार सहायक ओमप्रकाश चंद्रा द्वारा गांव से बाहर कमाने गये लोगो का फर्जी हाजरी चढ़ा कर सरकार के पैसो का गबन किया गया, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला सीईओ, जिला कलेक्टर, एसडीएम, मालखरौदा सीईओ से की है लिखित में शिकायत।

 *मालखरौदा जनपद द्वारा जांच टीम नाम मात्र के लिए*

हम आपको बता दे की किरारी के मामले में मालखरौदा जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा 10 जुन को जांच टीम गठित किया गया जिसमे तीन तकनीकी सहायको की टीम बनाई गई है जिसमे विवेक राठौर, ध्रुव लाल चौहान , प्रशांत देवांगन को शामिल किया गया है, आदेश पत्र मे साफ़ साफ़ यह लिखा है की जांच प्रतिवेदन 3 दिन मे जमा करना है कह कर मगर आज  17 दिन हो गये अभी तक जांच प्रतिवेदन जमा नही हुआ है, इसके विषय में पुछने पर उनका कहना है की जांच अभी किया जा रहा है  बहुत जल्द जमा कर दिया जायेगा।

 *मालखरौदा के कार्यक्रम अधिकारी है सत्येंद्र पटेल*

आपको बता दे की मालखरौदा जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र पटेल है इनसे मीडिया वालो द्वारा पूछने पर उनका कहना है कि जांच टीम तो बना दिया गया जांच कर कार्यवाई किया जायेगा मगर यहा बात यह आती है की आखिर आज 17 दिन हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाई क्यूं नही किया जा रहा है।

 *ग्रामीणों का आरोप, अधिकारीयों का कार्यवाई नही करना कही मिलीभगत वाली बात तो नही है।*

अधिकारीयों के रवैया देख कर ग्रामीणो द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है की यहा के रोजगार सहायक के ऊपर मालखरौदा जनपद के जिम्मेदार अधिकारीयों का छत्रछाया बना हुआ है तभी तो कोई कार्यवाई नहीं किया जा रहा है,ग्रामीणों का कहना है इससे पहले किरारी के रोजगार सहायक के ऊपर नियम का पालन न करने का आरोप लगा था मगर उस विषय में भी कोई कार्यवाई या नोटिस तक जारी नही किया गया था।

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ