Music

BRACKING

Loading...

शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा



 ग्वालियर। दिनांक 27 जून 2020 दिन शनिवार को विधानसभा क्षेत्र डबरा में एक स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने स्थाई शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों वृद्धि एवं समय पर स्थाई शिक्षक भर्ती कराने के संदर्भ में ज्ञापन-पत्र सौंपा ! ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि स्थाई शिक्षक भर्ती में समस्त भारतीय विषयों व भाषाओं को महत्व देते हुए भर्ती की जाए, वर्ग-1 के वर्ग-2 के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता प्रदान की जाए!
मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि शिक्षक विज्ञप्ति की जांच कर नियमानुसार रिक्त पदों में वृद्धि की जाएगी, प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से -रंजीत गौर,नरेंद्र सिंह परसेदिया,चंद्रभान सिंह,सुरेंद्र कदम,हेमन्त कुमार, प्रमोद मौर्य,राकेश सेन आदि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व 15 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को सांची विधानसभा क्षेत्र के मेहगांव में सौंपा गया था एवं 25 जून को नगर गैरतगंज में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी को पद-वृद्धि के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा गया था। मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पदवृद्धि के लिए ठोस आश्वासन दिया गया है।

आज का ज्ञापन मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा लॉकडाउन के बाद किया गया तीसरा प्रयास है जबकि सत्ता परिवर्तन के पहले से ही समान पद वितरण और पद वृध्दि को लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा अनेकों आंदोलन किये जा चुके हैं। मप्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के प्रदेश संयोजक श्री रंजीत गौर जी का कहना है कि ज्ञापन और आंदोलनों का दौर अपना अधिकार हासिल होने तक यूँही चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ