समाचार
शिवपुरी, 28 जून 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रयासों से शिवपुरी जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र सुभाषपुरा का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बदलने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे सुभाषपुरा एवं आस-पास के ग्राम वासियों व राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड रहे वाहनों के वाहन चालकों एवं अन्य को स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त होंगी।
उल्लेखनीय है कि मोहना से सतनवाडा तक कोई भी सम्पूर्ण सुविधा युक्त स्वास्थ्य केन्द्र नहीं था एवं सामु0स्वा०केन्द्र सतनवाडा के अंतर्गत कोई प्राथ0स्वा0केन्द्र नहीं होने के कारण उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।
समाचार क्रमांक 199/2020 --00--
समाचार
जिले में 105.80 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी, 28 जून 2020/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2020 से अभीतक 105.80 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आज दिनांक तक 60.20 मि.मी. वर्षा अधिक हुई।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1049.16 मि.मी. वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 111.60 मि.मी., बैराड़ में 159 मि.मी., पोहरी में 141 मि.मी., नरवर में 95 मि.मी., करैरा में 98.40 मि.मी., पिछोर में 65.70 मि.मी., कोलारस में 74 मि.मी., बदरवास में 125.50 मि.मी. एवं खनियांधाना में 82 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
0 टिप्पणियाँ