Music

BRACKING

Loading...

भारत सरकार की FRSB फिक्स डिपॉजिट स्कीम, 7.15% ब्याज मिलेगा



नई दिल्ली। कोरोना के कारण ठप हुए शेयर मार्केट और प्राइवेट व सरकारी बैंकों द्वारा लगातार घटाए जा रहे हैं ब्याज के बीच केंद्र सरकार ने भारत के आम नागरिकों के लिए एक नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस योजना का नाम है FRSB- Floating rate savings bonds (फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड)। दिनांक 1 जुलाई से इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। यह निवेश 7 साल के लिए होगा। सरल शब्दों में यह 7 साल वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम है। जिस पर 7.15% ब्याज मिलेगा।


FRSB स्कीम में कौन-कौन निवेश कर सकता है


FRSB स्कीम में अधिकतम कितना इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है


FRSB स्कीम के बांड की मैच्योरिटी कब होगी, क्या बीच में पैसे निकाल सकते हैं


बॉन्ड पर कितना इंट्रेस्ट मिल रहा है और उसका भुगतान कैसे होगा?


इंट्रेस्ट पर किस तरह टैक्स लगेगा


FRSB स्कीम में बॉन्ड को कैसे खरीदें

कैश में अधिकतम 20 हजार रुपये का बॉन्ड खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ड्रॉफ्ट, चेक और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड से बॉन्ड खरीदा जा सकता है। बॉन्ड को किसी भी सरकारी बैंक, IDBI बैंक, ऐक्सिस बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक से खरीदा जा सकता है। बॉन्ड को केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदा जा सकता है। बॉन्ड खरीदते ही यह निवेशक के बॉन्ड लेजर अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 

FRSB स्कीम में निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ