Music

BRACKING

Loading...

संक्रमित भाजपा विधायक के बगल में बैठने वाले रीवा MLA कोरोना पॉजिटिव

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

रीवा। मध्यप्रदेश में एक दिन में 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमे से एक और बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के बगल में बैठने वाले रीवा के सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।  वे पांच दिन पहले 8 विधायकों के साथ आइसोलेट हो गए थे। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया है। अभी उनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
सिरमौर विधानसभा से बीजेपी विधायक दिव्यराज राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दिन बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के पास में बैठे थे। दिव्यराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा ने की है। फिलहाल दिव्यराज रीवा में अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट आने के बाद रीवा किला का गेट बन्द कर दिया गया है और पूरे इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।अब तक प्रदेश में तीन विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दो बीजेपी और एक कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आपको बता दें की दिव्यराज सिंह की बहन और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहु मोहिना सिंह भी कोरोना संक्रमित रह चुकी हैं, फिलहाल वे स्वस्थ्य हो चुकी हैं। गौरतलब है कि दिव्यराज पूर्व मंत्री पुष्पाराज सिंह के बेटे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ