Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर में दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत, टोटल 10

रतलाम

ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़े ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बेकाबू कोरोना संक्रमण से जहां रोजाना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं बीते छत्तीस घंटों के दौरान आधा दर्जन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा दस हो चुका है। वहीं बीते छत्तीस घंटों के दौरान शहर में आधा दर्जन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
जेएएच के सहायक अधीक्षक जेएस नरवरिया ने बताया कि मुरैना निवासी 82 वर्षीय पूरन जो बीपी व शुगर की बीमारी से पीडि़त था, उसके परिजन मुरैना जिला अस्पताल द्वारा रैफर किए जाने के बाद उपचार के लिए ग्वालियर लेकर पहुंचे थे पूरन को उपचार के लिए आठ जुलाई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। शुक्रवार को मरीज पूरन कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। पूरन ने शनिवार की सुबह सात बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया किमृतक पूरन का शुगर व बीपी लेवल दवा देने के बाद भी कंट्रोल नहीं हो पा रहा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ