शिवपुरी। कोरोना का ब्लास्ट शहर में जारी है। आज जो जांच रिपोर्ट आई है वह चौकाने बाली है। आज जिले में एक साथ कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है। इन 13 मरीजों के सामने आते ही जिले में 227 कोरोना पॉजीटिव मरीज हो गए है। आज जो चौकाने बाली बात सामने आई है वह यह है कि एक महिला आज जो कोरोना पॉजीटिव निकली है वह शहर के सिद्धी विनायक अस्पताल में उपचारत है।
कोलारस के मनीपुरा की रहने वाली 40 वर्षीय महिला की बेटी की शादी थी। अब इस महिला की तबीयत खराब हैं गले में खरास हैं। इस कारण वह इस हॉस्पिटल में उपचारत है।इसके साथ ही आज जो मरीज सामने आए है उसमें से कुछ व्यापारी है जिन्होंने केम्प में सेम्पल दिया था।
0 टिप्पणियाँ