Music

BRACKING

Loading...

महाराष्ट्र बिकने जा रहा 260 क्विंटल सरकारी चावल गोदाम से जब्त


पिछोर (शिवपुरी). पिछोर कस्बे में शुक्रवार सुबह एसडीएम ने एक व्यापारी के गोदाम से बाजार में विक्रय होने जा रहा करीब 260 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया। व्यापारी चावल को ट्रक में लोड करा रहा था। एसडीएम ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन की टीम को सूचना मिली कि पिछोर नगर में बड़ा बाजार गल्ला मंडी के पास स्थित अशोक कोठारी के एक गोदाम से निर्मल कुमार पुत्र रामकृष्ण गुप्ता के यहां से सरकारी पीडीएस का 360 से अधिक बोरे महाराष्ट्र में बिकने के लिए एक ट्रक में लोड कराया जा रहा था। इसी दौरान मौके पर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, कनिष्ठ आपूर्ति खाद्य अधिकारी रूपेश सिंह परमार, कृषि उपज मंडी सचिव हरिशरण शर्मा, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। अफसरों ने देखा कि सरकारी चावल को एक ट्रक में लोड कराकर महाराष्ट्र भेजने की तैयारी चल रही है। एसडीएम सिकरवार ने व्यापारी निर्मल कुमार से चावल के बारे में पूछा तो उनका कहना था, यह चावल उसने मंडी से खरीदा है और अब वह इसे महाराष्ट्र भेज रहा है। मंडी सचिव शर्मा ने कहा, मंडी में चावल की खरीदने व बेचने का काम नहीं होता। ऐसे में यह बात पूरी तरह से गलत है कि चावल मंडी से खरीदा गया है। फूड अधिकारी ने बताया, प्रथम दृष्टया चावल सरकारी प्रतीत हो रहा है। इसके बाद प्रशासन की टीम ने पूरा चावल जब्त कर लिया है। जब्त चावल करीब 260 क्विंटल है, इसकी कीमत करीब 4 लाख 60 हजार रुपए है। इसके अलावा गोदाम से करीब 8 क्विंटल मक्का को भी जब्त करने की कार्रवाई हुई है। व्यापारी के पास इस पूरे माल का कोई स्टॉक में लेखा-जोखा नही था। मालूम हो कि व्यापारी निर्मल कुमार पर इस तरह से कालाबाजारी वाले प्रकरण पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं। एसडीएम पिछोर उदय सिंह सिकरवार ने बताया, प्रथम दृष्टया चावल पीडीएस का प्रतीत हो रहा है। चावल को जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ