बिर्रा(देवरानी)-ग्राम पंचायत देवरानी में आज अरहर मिनी किट खेत के मेड़ों में लगाने के लिए कृषि स्थायी समिति के सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू,सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी श्री राजू साहू,सी.एस.साडे(ए.डी.ओ),ग्रमीण कृषि विकास अधिकारी रोहित कुमार( कृषि मित्र ) के द्वारा ग्रामीण कृषकों को वितरण किया गया। इन लोगों ने बताया कि कृषि कार्यों को बेहतर बनाने यह अरहर मिनी किट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर लगभग 40 किसानों धरम लाल साहू,युवस,मसत राम पटेल,गोपाल डहरिया,गणेश राम,टीका राम,दीयालीक साहू सहित अन्य किसानों को ग्राम पंचायत देवरानी सामुदायिक भवन मे वितरण किया।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ