*‼️ब्लाक - बम्हनीडीह (जांजगीर-चाम्पा)‼️*
*🌳राष्ट्रीय अभियान में शामिल हुए बम्हनीडीह ब्लाक के एन पी एस कर्मचारी*
*‼️पर्यावरण संरक्षण कर भविष्य सुरक्षा हेतु मुहिम‼️*
🎄 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक बसंत चतुर्वेदी एवं जिला महासचिव उमेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, गोपाल जायसवाल, शिव पटेल ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी *ओ पी एस संकल्प वृक्ष* के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 12 जुलाई को बम्हनीडीह - बरगडी़ रोड़ पर स्थित नवनिर्मित कालोनी मे वृक्षारोपड़ करके शासन से मांग किया।
🌴 एन पी एस कर्मचारियों ने सभी गांव, नगर, ब्लॉक में अपने घर के गमला, अपने स्कूल, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सड़क, नदी, नाला, रेलवे लाइन के किनारे पौधे लगाकर भविष्य के पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपने सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृति होने पर अपने बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग किए
*➡️वृक्षारोपण मे -*
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बम्हनीडीह ब्लाक से बसंत चतुर्वेदी,उमेश दुबे, उमेश तेम्बूलकर, गोपाल जायसवाल,बिकेशकेशरवानी, शिव पटेल, उत्तम साहू, रामलाल डडसेना, रविशंकर कुम्भकार, जगेन्द्र वस्त्रकार, नवधा चन्द्रा,ईश्वर जायसवाल, वीरेंद्र दुबे, सुरेश साहू, भूपेंद्र कश्यप, कमलेश गुप्ता, सन्तोष कश्यप, ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।
उमेश तेम्बुलकर
ब्लाक संयोजक
शिव पटेल
मीडिया प्रभारी
*NOPRUF बम्हनीडीह*
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ