जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़)Sunday, July 12, 2020
बम्हनीडीह- मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के गौरवशाली एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरें प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी बम्हनीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले करनौद , पोडीशंकर , लखाली सहित आप-पास गांव में जा जाकर संपर्क अभियान चलाया गया।साथ ही लोगों को मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौती पूर्ण रहा है। इस अवधि मे जनादेश शासन की गति, सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढाचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई। चुनौती पूर्ण इसलिए कि कोरोना वायरस और चक्रवाती चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किए, उससे जो दुख और विपदा आई। साथ ही भारी नुकसान हुआ। आज देश में एक निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, जो देशवासियों के लिए चिंता है।इस अवसर पर जिला से संजय रामचंद जिला मंत्री, चेतन महंत बम्हनीडीह मंडल अध्यक्ष, श्री प्रदीप सराफ, श्री दुकालू पटेल महामंत्री ,श्रीमती मोहन कुमारी साहू जनपद पंचायत सदस्य देवरानी, उपाध्यक्ष श्री गोपी कर्ष उपाध्यक्ष जय शंकर , श्री गौतम यादव, श्री अधवेस कश्यप ,श्रीमती अन्नू जलतारे ,श्रीमती पुष्पा देवांगन, रश्मि कहरा, श्री रामबिलास ,श्री लोकपाल देवांगन ,जवाहर केवट और भाजपा मंडल बम्हनीडीह कार्यकर्ता उपस्थित रहे
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ