
दादा जी कहते हैं कि ताश खेलना अच्छी बात नहीं होती। लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते हैं लेकिन ताश के बावन पत्तों में कई रहस्य और कहानियां भी छुपी हुई है। क्या आप जानते हैं ताश के 52 पत्तों में 4 कार्ड राजा के होते हैं। इनमें से 3 राजाओं की मूछें होती हैं परंतु चौथा राजा क्लीन शेव दिखाई देता है। सवाल यह है कि ताश के पत्तों में चौथे राजा कि मुझे क्यों नहीं होती। क्या कार्ड डिजाइन करने वाले ने गलती कर दी थी जो परंपरा बन गई या फिर इसके पीछे कोई और स्टोरी है:-
0 टिप्पणियाँ