Music

BRACKING

Loading...

जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी (म.प्र.)



समाचार


निजी फलोद्यान योजना के तहत लगेंगे पौधे,
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम मूढ़ेनी पहुंचकर किया श्रमदान
शिवपुरी, 05 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, वन मण्डलाधिकारी श्री लवित भारती, एसएएफ कमांडेंट श्री कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर सहित अन्य जिलाधिकारियों ने रविवार सुबह ग्राम पंचायत मूढ़ेनी पहुंचकर श्रमदान किया। गांव में चिन्हित किए गए खेतों में बागान तैयार किए जाएंगे। जिसके लिए हितग्राहियों को पौधे वितरित कर पौधारोपण कराया जाएगा। इसके लिए पहले खेत में गड्ढे खोदकर तैयार किया गया, जिसमें जिले के अधिकारियों ने श्रमदान किया।
  उल्लेखनीय है कि निजी फलोद्यान योजना के तहत सीमांत कृषकों के खेतों में बागान तैयार किए जा रहे हैं जिसके तहत किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों के खेतों में पौधे लगाकर उनका रखरखाव किया जाएगा। इस योजना के तहत शिवपुरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सतेरिया में सात हितग्राही चिन्हित किए गए हैं जिसमें 2 स्थान ग्राम मूढ़ेनी मे हैं। चिन्हित हितग्राही के खेत में 100 पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें 60 पौधे अमरूद और 40 नीम के पेड़ लगाए जाना है। किसान हितग्राही को हाइब्रिड किस्म के पौधे दिए जाएंगे।
रविवार को किसान हितग्राही महेश रावत पुत्र श्री रोरीलाल रावत के खेत पर पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदकर सभी अधिकारियों ने श्रमदान किया। इसमें ग्राम सरपंच सहित महिला एवं बाल विकास, पीएचई, पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी पीडब्ल्यूडी, आरईएस, सहकारिता सहित जनपद पंचायत सीईओ और जनपद के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
समाचार क्रमांक 30/2020         --00

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ