Music

BRACKING

Loading...

सीमांकन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें-कलेक्टर


(बम्हनीडीह उपतहसील कार्यालय का आस्मिक निरीक्षण)

जांजगीर - चांपा 08 जुलाई 2020 / कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज बम्हनीडीह तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण का निरीक्षण करते हुए सीमांकन के प्रकरणों की तय समय - सीमा और अधिक संख्या में लंबित होने गहरी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि पुराने सीमांकन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ पहले निराकरण की कार्रवाई करें । कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अतिक्रमित शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा । कलेक्टर ने गौठान के लिए चिन्हांकित भूमि का तत्काल सीमाकंन करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि गोठानों के लिए चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करने की करवाया की जाए । कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में उपस्थित आमजनों और अधिवक्ताओं से चर्चा कर कामकाज के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया भी ली । उन्होंने मुआवजा के प्रकरणों का शत - प्रतिशत भुगतान पूर्ण करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय भवन की स्वच्छता एवं दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव करने कहा गया । उन्होंने तहसीलदार सुश्री गरिमा मनहर से कोर्ट में दर्ज विवादित बटवारा,बंटाकन,सीमांकन आदि की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम चांपा श्री बजरंग दुबे,जिला पंचायत सदस्य एवं वन स्थाई समिति के सभापति गगन जयपुरिया उपस्थित थे

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ