नीमच खबर : 08 जुुुलाई को माँ मेकल मानव सेवा समिति (एम एम एम एस एस भारत) के द्वारा जिला अध्यक्षा नीमच श्रीमती रानी राजू बंकोलिया के जन्म दिवश के उपलक्ष्य में रक्तदान जनजागृति एवं कोरोना काल मे रक्त की आपूर्ति को ध्यान में रखते है हुए शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रातः 10 बजे से भारतीय रेडक्रोस ब्लड बैंक नीमच मे सम्पन्न हुआ ।
रक्तदान शिविर में कोविड 19 से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तदान महादान शिविर सम्पन्न हुआ ।
सहयोगी रहे चन्द्र शेखर जायसवाल , जावेद दुर्रानी, संजय भारद्वाज ,सूरजमल बंकोलिया , परमानन्द उज्जैनिया
मानक मोदी , राजू बंकोलिया , सतेंद्र सिंह एवं रेडक्रोस ब्लड बैंक के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी आप सभी अभिव्यक्तियों का आभार प्रकट किया श्रीमती रानी बंकोलिया ।
0 टिप्पणियाँ