समाचार
शिवपुरी, 03 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निलंबित गणक स्व.श्री वृंदावन शर्मा की आत्महत्या के मामले की जांच हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया गया है।
इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो तो वह कार्यालय कलेक्टर में 8 जुलाई तक प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 तक आकर अपना पक्ष रख सकता है।
समाचार क्रमांक 18/2020 ---00---
समाचार
वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही जल्द करने के निर्देश
शिवपुरी, 03 जुलाई 2020/ ऐसे नगरीय निकाय जिनके वार्डों के विस्तार की अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया गया है, उन निकायों के वार्डों की स्थिति को पूर्वानुसार मानते हुए उनके वार्डों के आरक्षण कार्यवाही जल्द करने के निर्देश संबंधित कलेक्टरों को दिये गए हैं। आरक्षण कार्यवाही की जानकारी 31 जुलाई के पहले भेजने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जनगणना 2021 के तहत एक जनवरी 2020 के बाद नगरीय निकायों की सीमा वृद्धि अथवा वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही पर रोक लगायी गयी है। इसी कारण 77 नगरीय निकायों के वार्डों के विस्तार की अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 19/2020 ---00
0 टिप्पणियाँ