Music

BRACKING

Loading...

जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी (म.प्र.)



समाचार


जिले के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सूची संधारित करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त
शिवपुरी, 03 जुलाई 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अत्यधिक संक्रिमत क्षेत्र से जिले के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सूची संधारित करने हेतु शिवपुरी तहसील के ग्वालियर-शिवपुरी राजमार्ग गुरावल थाना सुभाषपुरा नाका तथा कोटानाका पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। समस्त दलों के सुपरविजन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता रहेंगे।
अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया ने बताया कि नियुक्त कर्मचारी अपने तय समय पर निर्धारित नाके पर अपनी इयूटी देंगे तथा एक पंजी संधारित्र करेंगे। जिसमें आने-जाने वालों का संपूर्ण विवरण होगा। सबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) की देखरेख में नाकों का संचालन किया जायेगा। वे संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर से संपर्क कर प्रत्येक नाके पर एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करायेंगे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा आवश्यक सुरक्षा हेतु बल उपलब्ध करायेंगे। नाकों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जायेगा तथा सभी कर्मचारी मास्क पहनकर ही इ्यूटी करेंगे। उक्त दल नाकों से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की नाम, नंबर पता की सूची को एक रजिस्टर में संधारित कर उसे प्रतिदिन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्त कर्मचारियों में ग्वालियर-शिवपुरी राजमार्ग गुरावल थाना सुभाषपुरा नाके पर प्रथम पाली में प्रातः 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक अध्यापक श्री दिलीप शर्मा, माध्यमिक शिक्षक श्री राकेश गौतम, द्वितीय पाली में दोपहर 03 बजे से रात्रि 1 बजे तक माध्यमिक शिक्षक श्री दिनेश परिहार, मा.शिक्षक श्री बल्ले खांन, मा.शिक्षक श्री अनिल कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। कोटानाका पर प्रथम पाली में प्रातः 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक उ.मा.वि.खरई शिक्षक श्री कैलाशचंद्र शर्मा, हाईस्कूल कोटा अध्यापक श्री राजेश कुमार तिवारी को, द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक अध्यापक श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, अध्यापक श्री मनीष कुमार भार्गव, शिक्षक श्री देवेन्द्र कुमार शुक्ला एवं श्री संजय सांवला एवं तृतीय पाली में रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक  सहायक शिक्षक श्री भानू गुप्ता, मा.शिक्षक श्री केदानाथ गुप्ता को नियुक्त किया गया है। जबकि दोनों नाकों पर प्रभारी अधिकारी के रूप में प्रधानाध्यापक श्री रामस्वरूप अजनेरिया, प्रधानाध्यापक श्री वीरेन्द्र तोमर, मा.शिक्षक श्री रविशंकर लोधी, श्री दयाशंकर खंगार, प्रभारी प्राचार्य श्री रमेश लिधोरिया, मा.शिक्षक श्री विष्णु रावत को नियुक्त किया गया है।
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ