भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून 2020 को देश से अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। मध्य प्रदेश का राज्य शिक्षा केंद्र गांव-गांव में 10-10 बच्चों का क्लासरूम तैयार कर रहा है और वह भी ऐसा है जिसमें एक भी शिक्षक नहीं होगा। बच्चों को मोबाइल पर पढ़ाया जाएगा। सवाल यह है कि सरकारी स्कूल के बच्चों पर मोबाइल नहीं होते। पिताजी के पास होते हैं। पिता मजदूरी के लिए चले जाते हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए क्या सरकार की तरफ से मोबाइल भी मिलेंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या गारंटी है कि बच्चे मोबाइल पर केवल ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे। कोई दूसरा वीडियो चलाने लगे तो....?
0 टिप्पणियाँ