(गांव में सुबह होते ही किसान परिवार के सदस्यों के साथ खेतों की ओर निकल जाते है)
बिर्रा-मानसून आने के बाद किसान धान की रोपाई के लिए अपना हल बैल तैयार कर खेत में पहुंचने लगे है। एक तरफ जहां किसान जुताई कर खेत तैयार कर रहे है तो वही पर महिलाएं पारंपरिक गीत के साथ धान रोपाई कर रही है। पानी के बूंदा बांदी के बीच भिगने का परवाह न करते हुए महिला व पुरुष किसान खेती में कार्य में जुट गया है। कृषि उपकरण ट्रैक्टर आदि के युग में भी क्षेत्र के छोटे किसान ट्रैक्टर के बजाय पारंपरिक हल-बैल के माध्यम से ही खेतों की जुताई करना बेहतर समझते है। विशेषकर 1970-80 के दशक में मवेशियों की संख्या अधिक हुआ करती थी। पारंपरिक खेती का प्रचलन भी चरम पर था। परंतु अब पशुओं खासकर बैल की संख्या में भारी गिरावट आई है। इससे पारंपरिक खेती करने में किसानों को भारी परेशानी हो रही है। खेती किसानी में तकनीक का प्रयोग बढ़ गया है फिर भी बिर्रा, देवरानी,सिलादेही, बसंतपुर, बोरसी में किसान आज भी पारंपरिक खेती को अधिक तरजीह देते हैं। धान की रोपाई के लिए हल बैल से खेती करते हुए पारंपरिक प्रचलन को कायम रखे हुए है। हल और बल से खेती से कई फायदे है।अब कहीं-कहीं ही किसी किसान के पास कुछ जुड़े बैल रह गए हैं। जिसके कारण अभी भी पशुओं के गले में घंटी की आवाज अब बहुत कम सुनाई पड़ती है, लेकिन कई किसान आज भी खेती में हल-बैल का प्रयोग कर रहे हैं। बम्हनीडीह ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बिर्रा के किसान श्री जगराम पटेल ने कहा कि हल बैल से खेती करने का अलग ही आनंद है। पारंपरिक हल बैल से जमीन की जुताई अच्छी होती है। जुताई से जमीन अनुरूप समतल होता है और फसल लगने के बाद सिचाई करने में परेशानी नहीं होती है। बैल से हेंगाई किए जाने से खेत अधिक समतल रहता है और पानी का ज्यादा दिनों तक ठहराव बना रहता है। इसी तरह उनके पुत्र एकांश पटेल जो कि वर्तमान में ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है उसने बताया कि अभी ज्यादातर किसान अपने सिंचित खेतों में ट्यूबवेल की मदद से धान का थरहा दे चुके हैं और जो किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे । वे खेतों की सफाई में लगे थे । अब बोआई भी शुरू हो गई है । उन्होंने बताया की आज कल हल से जुताई बहुत कम किसान ही करते हैं । लोग अब ट्रैक्टर से जुताई करा रहे हैं । गाँवों में ट्रैक्टर की मांग बढ़ गई है ।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ