Music

BRACKING

Loading...

पेट्रोल-डिजल में वृद्धि को लेकर बम्हनीडीह ब्लाक कांग्रेस का एकदिवसीय धरना


(राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन)

बम्हनीडीह-पेट्रोल -डिजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने के विरूद्ध में ब्लाक मुख्यालय बम्हनीडीह के इंदिरा चौक पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी रईस किंग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार हर मामले में विफल रही है।देश में इस समय कोरोनावायरस महामारी से त्रस्त है वहीं पेट्रोल-डिजल में बेतहाशा वृद्धि होने से जनता  की कमर ही तोड़ दी है।ऐसे में केंद्र सरकार गरीब जनता के हीत में 5 किलो चांवल और  चना देकर जन हितैषी बनना चाह रही है।वहीं पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सुनील जाधवानी ने सरकार को कोसा। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलजार सिंह,रामदास वैष्णव, राजेंद्र शुक्ला,गुलाबुद्दीन खान,देवचंद यादव,विद्यानंद चंद्रा, जितेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया।धरना प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रामराज्य पांडेय ने तथा अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबूलाल जायसवाल,सहसराम,विनोद खूंटे,साकेत जांगड़े,रज्जाक खान,पवन अजग्ल्ले,शत्रुघन निषाद, पितांबर कश्यप,बैगा साहू,आदि !!

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ