Music

BRACKING

Loading...

मालखरौदा स्थाई शिक्षा समिति की अहम बैठक सोमवार को जनपद सभाकक्ष में होगा संपन्न


जनपद उपाध्यक्ष एवं सभापती शिक्षा समिति लम्बोदर चंद्रा के अध्यक्षता में होगा बैठक संपन्न

मालखरौदा/ स्थाई शिक्षा समिति मालखरौदा  की अहम बैठक कुछ विशेष विषयों के  अंतर्गत कोविड-19 कोरोना आपदा संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए  , सोशल डिस्टटिंग का पालन करते दिनांक 6 जुलाई 2020 सोमवार को दोपहर 2:00 जनपद पंचायत मालखरौदा के सभाकक्ष में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक  लंबोदर चन्द्रा  जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  व  सभापति शिक्षा स्थाई समिति  की अध्यक्षता एवं शिक्षा स्थाई समिति के सदस्यों श्री अरूण महिलांगे, श्रीमती धनेश्वरी पटेल, श्री टीकेश्वर प्रसाद चंद्रा,भुवन राम जायसवाल, आदि की अगुवाई में रखा गया है
उक्त बैठक का प्रमुख विषय निम्न रहेगा -
विद्यालयों के स्वच्छता एवं रखरखाव के संबंध में चर्चा ।
विद्यालयों में स्थित बालिका एवं बालक रखरखाव एवं मरम्मत के संबंध में चर्चा ।
. प्रवासी शिक्षकों के बच्चों को शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने के संबंध में चर्चा ।
मध्यान भोजन अंतर्गत सुखा राशन वितरण निशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण पर चर्चा ।
. अन्य विषय माननीय सभापति महोदय के अनुमति पर चर्चा ।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ