Music

BRACKING

Loading...

दलित विरोधी म.प्र. सरकार के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस पोहरी का ज्ञापन/धरना

शिवपुरी। म.प्र. की शिवराज सरकार में पुलिस प्रशासन द्वारा गुना में मजदूर दलित किसान के साथ जो अमानवीय क्रूर कृत्य किया तथा दलित परिवार की महिला एवं मासूम बच्चों के साथ जो बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की वह जुर्म की इंतहा थी। इस प्रकार की घटना भाजपा एवं शिवराज शासन में किसान दलित मजदूर विरोधी मानसिकता का परिचायक है पूर्व में भी शिवराज शासन के कार्यकाल में मंदसौर में 6 किसानों की हत्या हुई एवं थानों में मजदूरों व किसानों को अर्धनग्न कर प्रताड़ित किया गया था । लोकतंत्र की सौदेबाजी कर धनबल से भाजपा पुनः सत्ता में आ गई एवं हरिजन आदिवासी मजदूर किसान एवं बेरोजगार युवाओं पर दमनकारी चक्र चला रही है । गुना की उक्त घटना के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी ज्ञापन देने पहुँची प्रशासन को पूर्व सूचना होने के बाद भी जब 2 घंटे तक ज्ञापन लेने कोई नहीं आया तो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं दलित समाज के लोग एसडीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे बाद राजस्व निरीक्षक द्वारा ज्ञापन लिया गया । 
ज्ञापन में शामिल हुए- आफाक अंसारी-ब्लॉक अध्यक्ष, एड. संजीव शर्मा विधानसभा प्रवक्ता, एड.लक्ष्मीनारायण धाकड़ पूर्व जिलाध्यक्ष, अखिल शर्मा,अरविंद चकराना ज.प.उपाध्यक्ष, रामजीलाल कुशवाह, परीक्षत कुशवाह मंडल अध्यक्ष, गोपाल यादव पूर्व ज.प. सदस्य,अशोक सगर जिलाध्यक्ष AICW, युवा नेता अंकित राजे, अवनीत शर्मा अध्यक्ष NSUI, दीवान बघेल आईटी सेल, सुमन्त ओझा ,महेंद्र यादव, मोहन सिंह यादव सांपरारा,सोनू खान आईटी सेल, राहुल यादव आईटी सेल, भोलू धाकड़, एड अबरार खान,भंवर सिंह जाटव, मोहन सिंह यादव भिलौडी, निहाल यादव, कुलदीप शर्मा NSUI, कुलदीप योगिराज NSUI, युवा नेता इमरान खान, दीपक गोस्वामी NSUI, अरविंद जाटव, अजय केन, रवि राजे, शिवचरण बघेल जटवारा,लोकेश राजे, अनिरुद्ध यादव, पुरुषोत्तम पिपलौदा, रघुनंदन जाटव, राहुल राजे, अरविंद जाटव, अजय सोलंकी, उपेंद्र सोलंकी, राजकुमार सगर, नरेश राजे, विक्की सगर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ