Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरीपुलिस द्वारा गांजे की फसल लगाने वाले एक आरोपी को 80000 रू की गांजे की फसल के साथ किया गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिणामस्वरूप थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोचकर 80000 रु कीमत के 290 गांजे के हरे पौधे वजन करीब 1 क्विंटल 20 किलोग्राम के जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी उनि रिपुदमन सिंह को ग्राम कुर्रोल छितीपुरा में अवैध मादक पदार्थ की खेती करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना प्रभारी दिनारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुर्रोल रोड आमघाट पुल के पास शंकरजी के मंदिर के पीछे मौजा छितीपुरा मैं पहुंच कर देखा तो आरोपी गुलाब पुत्र आसाराम पाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुर्रोल थाना दिनारा ने खेत में गांजे की फसल लगा रखी थी, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस की पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी द्वारा लाइसेंस ना होना बताया, जिस पर से आरोपी के कब्जे से अवैध गांजे के 290 पौधे, 1 क्विंटल 20 किलोग्राम वजनी कीमत 80000 रुपए का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ