Music

BRACKING

Loading...

कोरोना पीड़ित की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई, मौत के साथ तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

Madhya Pradesh News

 जबलपुर। करीब 71 साल के एक वृद्ध की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। संक्रमण के बावजूद उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। डॉक्टरों को उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे थे परंतु रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी। इसी के चलते विवाद की स्थिति बनी और परिवार के लोग उन्हें अच्छे इलाज के लिए नागपुर ले गए। जबलपुर से रवानगी के बाद उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और नागपुर पहुंचने से पहले उनकी मृत्यु हो गई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की ओर से बताया गया है कि 'एक बुजुर्ग मरीज, 71 वर्ष पुरुष जोकि पहले से मधुमेह, बीपी और हृदय रोग के मरीज थे उन्हे तेज बुखार, खाँसी और साँस लेने की तकलीफ से मेडिकल मे 13/07/20 को 11.30 pm बजे अस्पताल लाया गया। मरीज के पास विक्टोरिया अस्पताल का रेफेरल पर्ची थी जिसमे कोविड रिपोर्ट(12/07/20)  नेगेटिव होने  के बारे मे लिखा हुआ था।  


परंतु पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल के वर्जित  छेत्र मे आकर काम और इलाज मे बाधा डालने लगे और छुट्टी के लिए दबाव डालने लगे। इस कारण मरीज को 16/07/20  दोपहर को डिस्चार्ज अगेंस्ट मेडिकल अडवाईस दिया गया। क्योंकि मरीज  डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध जाकर अपनी इच्छा से छुट्टी लेकर गया और उनकी दूसरी रिपोर्ट बाद में देरी से आई जोकि पॉजिटिव थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ