Music

BRACKING

Loading...

महिला कमाण्डो के बहनों द्वारा पुलिस के जवानों को थाना पहुंचकर पहनाएगी राखी




बिर्रा-रक्षा बंधन पर किसी की कलाई सूनी ना हो,किसी को बहन की कमी महसूस ना हो, इस उद्देश्य से जिले की महिला कमांडो ने सभी थानों में कल पहुंचकर पुलिस के जवानों को राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को कायम रखेंगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला कमांडो के जिला अध्यक्ष श्रीमति मोहन कुमारी साहू की अगुवाई में महिला कमांडो के सभी बहनो द्वारा कल रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने-अपने  क्षेत्र के थाना  मे जाकर थाना  प्रभारी एवं समस्त स्टाप को राखी बांधकर भाई और बहन के रिस्ता को मजबूत करने की अपील की है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ